×

For Teachers


1. रीजेन्ट मेज़ – टीचर की मेज़ को रीजेन्ट मेज़ (वह जगह जहां प्रयोगशाला में रीजेन्ट या अभिकर्मक को रखा जाता है) में बदला जा सकता है। मेज़ पर अख़बार के कुछ पन्ने बिछा दीजिए और रीजेन्टों की बोतलों को इस क्रम में लगाइये - मैन्गेनीज़ सल्फ़ेट, स्टार्च, सोडियम थायोसल्फ़ेट, अल्कलाइन पोटेशियम आयोडाइड, और फ़ॉस्फ़ोरिक एसिड। 

इस व्यवस्था से इन रसायनों का प्रयोग कर रहे विद्यार्थियों के समूहों पर आपको नज़र बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही विद्यार्थी भी गलतियां कम करेगे क्योंकि सभी रसायन उसी क्रम में रखे हुए हैं जिनमें उनका प्रयोग होना है। मेज़ पर प्लास्टिक की एक बोतल भी रखिए ताकि प्रयोग खत्म होने के बाद BOD बोतलों को उसमें खाली किया जा सके। 

प्रयोग का संचालन

यह सुनिश्चित कर लें कि सभी विद्यार्थियों ने पानी में घुले ऑक्सिजन को मापने का विडियो जो नीचे दिया गया है उसे देख लिया है और सभी चरणों से परिचित हो गए हैं।

प्राकृतिक जल स्रोत (तालाब, नदी/नाले आदि) से लाये गए पानी के नमूने को एक बाल्टी में डाल सकते हैं और इसी तरह उबले हुए पानी को एक दूसरी बाल्टी में डाला जा सकता है। टीचर पानी के इन नमूनों को बोतल में भर कर दिखाएंगी। सभी टीमें अपने-अपने बोतलों में पानी भर कर प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करेंगे। 

अब टीचर विद्यार्थियों को प्रयोग करके दिखाएंगे और अलग-अलग टीमों को अपनी निगरानी में प्रयोग करने के लिए कहेंगे। हर टीम अपनी बारी आने पर रीजेन्ट टेबल पर प्रयोग करेगी। टीम को जो भी आंकड़े मिलते हैं उनको टीचर को दिखा कर उसकी जांच करनी होगी। अपनी सीट पर जाने से पहले टीम अपने BOD बोतल और सिरिन्ज को खाली कर देगी।

रसायनः निम्न रसायनों के घोल

मैन्गेनीज़ सल्फ़ेट घोल
48 ग्राम मैन्गेनीज़ सल्फ़ेट (MnSO4.4H20) को 80 मि.ली. डिस्टिल्ड पानी में घोलो। घोल को छान लो और जरूरत हो तो और डिस्टिल्ड पानी मिलाकर 100 मि.ली. घोल बना लो। । यह ध्यान रहे कि घोल का रंग नीला न होने पाए।


अल्कलाइन आयोडाइड सोडियम घोल 
50 ग्राम सोडियम हाइड्रोऑक्साइड और 13.5 ग्राम सोडियम आयोडाइड या 70 ग्राम पोटेशियम हाइड्रोऑक्साइड और 15 ग्राम पोटेश्यम अयोडाइड को डिस्टिल्ड पानी में घुलाकर 100 मि.ली. घोल बना लो।

सोडियम थायोसल्फ़ाइट घोल
1.25 ग्राम सोडियम थायोसल्फ़ाइट (Na2S2O35H20) लो और उसे डिस्टिल्ड पानी में घुलाकर 100 मि.ली. घोल बना लो। उसे सुरक्षित रखने के लिए उसमें 1 ग्राम सोडियम हाइड्रोऑक्साइड मिला दो। 


स्टार्च सूचक
2 ग्राम स्टार्च लेकर 50 मि.ली. गर्म डिस्टिल्ड पानी में घोल दो। उसे सुरक्षित रखना है तो उसमें 0.1 ग्राम सैलीसिलिक एसिड मिला दो।

फ़ॉस्फ़ोरिक एसिड (90%)

×